दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक रूख अपनाया और 39वें मिनट में उसे इसका
फायदा भी मिला। भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन मलेशियाई खिलाडी ने
भारत का शॉट ब्लॉक कर दिया लेकिन पास ही खडी पूनम ने मौके का फायदा उठाया
और गोल कर भारत की बढत को दोगुनी कर दिया।
[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]
अगले ही मिनट में मलेशिया ने काउंटर अटैक किया और नूरामिराह शहकिराह ने
उसके लिए पहला गोल दागा। 46वें मिनट में भारत ने अपना तीसरा गोल किया। उसके
लिए यह गोल लालरेसियामी ने संगीता कुमारी के पास पर डाइव मार कर किया।
(आईएएनएस)
यूएस ओपन के फाइनल के 18 साल पूरे, जहां फेडरर के खिलाफ सब दांव पर लगाकर भी हार गए थे एंडी रॉडिक
लाला अमरनाथ : जिनकी दूरदर्शिता ने भारतीय क्रिकेट में छोड़ा था गहरा प्रभाव
पेरिस पैरालंपिक : सिल्वर मेडल विजेता मनीष नरवाल को पिता ने तोहफे में दी डिफेंडर कार
Daily Horoscope