बैंकॉक। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंडर-18 एशिया कप के अपने अंतिम पूल मैच
में मलेशिया को 3-1 से हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के
बाद भारतीय टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ अपने पूल में शीर्ष पर है।
[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]
दोनों टीमों ने मैच की शुरूआत धीमी की लेकिन भारत ने जल्द ही मलेशिया पर
दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसे इस दौरान गोल करने के कुछ मौके भी मिले लेकिन
वह गोल नहीं कर पाई। मलेशिया को भी इस दौरान एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन
भारतीय टीम ने उसे बढ़त नहीं लेने दी। मैच के 17वें मिनट में भारत को
पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर मनप्रीत कौर ने गोल कर भारत का खाता खोला। हाफ
टाइम में भारत एक गोल की बढत के साथ गया।
चेल्सी की जीत में चमके पेड्रो नेटो, साथी खिलाड़ी का जताया आभार
LuckyJet in India: One of the Coolest Crash Games in 2025
विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगी न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन
Daily Horoscope