जयपुर । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभा के लिए राज्य के पार्टी नेता लगातार राज्य की आम जनता के साथ जनसम्पर्क कर प्रतिदिन हजारों लोगों से सम्पर्क बनाकर रैली में शामिल होने की अपील कर रहे है। जिसमें पार्टी के राज्य वरिष्ठ नेता मौहल्ला सभा के माध्यम से 23 दिसम्बर की जनसभा में शामिल होकर नोटबंदी पर हो रही परेशानी पर अपनी आवाज को बुंलद करने की अपील कर जयपुर जनसभा से देशभर में पार्टी की आवाज को बुंलद कर रहे है।
इसी क्रम में शुक्रवार को शहर और आस पास के क्षेत्रो में पार्टी द्वारा लगातार चौथे दिन मौहल्ला सभाओं का आयोजन किया गया। दर्श नगर के वार्ड 68 में की मौहल्ला सभा। आदर्श नगर सेक्टर प्रभारी अनूप रैवाल द्वारा ईदगाह के पास मौहल्ला सभा का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र से बडी संख्या में लोगो ने भाग लिया, इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक शहनाज हिन्दुस्तानी, संभाग प्रभारी उम्मेद सिंह राठौड़ उपस्थित थे। शाम को विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा स्कीम में ‘मौहल्लासभा ’
वार्ड 4 पार्षद सुशील शर्मा, सेक्टर सहप्रभारी रामधन टांक, एडवोकेट सुशील शर्मा, रेप्सवाल, यूथ विंग जयपुर शहर कोर्डिनेटर पीयूष यादव द्वारा विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा स्कीम सर्किल के पास विषाल मौहल्ला सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित प्रदेष से जुडे पार्टी के प्रमुख नेता राष्ट्रीय प्रचारक शहनाज हिन्दुस्तानी, राजस्थान प्रदेश ओब्र्जवर रविन्द्र कोचर नेताओं सभा को संबोधित किया।
[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope