पानीपत। हत्या के एक मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे अहम कड़ी साबित हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां लोगों से पूछा कि क्या कोई पहचानता है इन्हें? तभी भीड़ से एक युवक बोल पड़ा कि यह तो मेरा भाई है। पुलिस ने उसे साथ ले जाकर पहले उसके भाई को पकड़ा और फिर दूसरे आरोपी को। दरसल मामला हत्या से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार झांसी निवासी 32 वर्षीय नीलेश रविदास नगर में रहता था। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे वह घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह वह घायल अवस्था में घर के नजदीक लगे नल के पास पड़ा मिला। लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। डीएसपी जगदीप दून ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नीलेश और दोनों आरोपियों ने पहले साथ शराब की। फिर उनमें किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। दोनों आरोपी इलाहाबाद के रहने वाले हैं।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, चार्ज शीट में नहीं है नाम, एनसीबी को नहीं मिले कोई सबूत
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
वीवीएसएस ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Daily Horoscope