मुंबई। महात्मा गांधी के पडपोते तुषार गांधी ने खादी ग्रामोद्योग के
कैलेंडर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है। तुषार गांधी ने
ट्वीट किया है- प्रधानमंत्री पॉलीवस्त्रों के प्रतीक हैं जबकि बापू ने अपने
बकिंघम पैलेस के दौरे में खादी पहनी थी न कि 10 लाख रूपये का सूट।
तुषार ने खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) को बंद करने की मांग करते हुए
कहा, हाथ में चरखा, दिल में नाथूराम। टीवी पर ईंट का जवाब पत्थर से देने
में कोई बुराई नहीं है।
तुषार गांधी ने ट्वीट में बापू की 1931 की ब्रिटेन की यात्रा का हवाला दिया
है। उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने ब्रिटेन के सम्राट जॉर्ज पंचम और
महारानी मैरी से मुलाकात की थी उन्होंने खादी की धोती और शॉल पहन रखा था।
नरेंद्र मोदी ने भारत में राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के दौरान
विवादास्पद 10 लाख रूपये का सूट पहना था।
तुषार गांधी ने पहले ट्वीट कर कहा था, तेरा चरखा ले गया चोर, सुन ले ये
पैगाम, मेरी चिटी तेरे नाम। पहले, 200 रूपये के नोट पर बापू की तस्वीर गायब
हो गई, अब वह केवीआईसी की डायरी और कैलेंडर से नदारद हैं। उनकी वजह 10 लाख
रूपये का सूट पहनने वाले प्यारे प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने भी केवीआईसी के कैलेंडर का
विरोध करते हुए कहा है कि यह राष्ट्रपिता का अपमान है। महाराष्ट्र कांग्रेस
के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने 2017 के कैलेंडर और डायरी से गांधी की जगह मोदी
की तस्वीर लगाने के लिए माफी की मांग की।
जांच के तहत एक महिला पहलवान को डब्ल्यूएफआई कार्यालय ले जाया गया - दिल्ली पुलिस
बिहार में बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
बंगाल सरकार ने पंचायत चुनावों की मतगणना समाप्त होने तक पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कीं
Daily Horoscope