अजमेर। ब्रह्मा मंदिर के दिवंगत महंत सोमपुरी के तीसरे कमरे से भी खजाना निकला है। यह खजाना रेजगारी के रूप में है। महंत के कमरे में लाखों रुपए की चिल्लर मिली। रेजगारी से भरा यह कमरा लंबे समय से खुला ही नहीं था। इस कारण इममें बदबू आ रही थी। कमरे में रखी रेजगारी इतनी थी कि उसे भरने के लिए बर्तन भी कम पड़ गए। इसके बाद इसे गिनना शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा।
प्रबंध कमेटी द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सभी ने सराहना की और उम्मीद जताई कि यह राशि ब्रह्मा मंदिर के ऐतिहासिक विकास के काम आएगी।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope