कानपुर।
पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे की जांच मंगलवार से शुरू हो गई। सीआरएस की अध्यक्षता
में ट्रेन के चालकों व सुरक्षा से जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज किए गए। अगले
दो-तीन दिन में जांच पूरी कर सौंपे जाने की अफसरों ने बात कही है। सेन्ट्रल स्टेशन पर इंदौर-पटना
एक्सप्रेस के कानपुर देहात के मलासा स्थित दलेलनगर के पास हादसे का शिकार होने की
जांच का पहला दिन चालकों के बयान दर्ज हुए। रेलवे सुरक्षा चेयरमैन पीके आचार्य, एनसीआर के अफसर विजय कुमार आदि
ने ट्रेन के चालक जलज शर्मा से हादसे से जुड़े हर पहलुओं की बारिकी से पूछताछ की।
चालक ने बड़ी बेबाकी से बयान देते हुए कहा कि अगर वह इमरजेंसी ब्रेक न लगाता तो 14 के बजाए गाड़ी के सभी डिब्बे
पटरी से उतर जाते। इस बात से अफसरों ने नाराजगी भी जताई, लेकिन चालक का कहना है कि तेज
आवाज आने पर उसे ऐसा करना पड़ा। वहीं चालक ने बताया कि ट्रेन झांसी स्टेशन छोड़ने के
बाद से ही हिलोरे ले रही थी।
नोटबंदी पर मोदी ने जनता से मांगी दस सवालों पर राय
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope