कानपुर। शारदीय नवरात्र की नवमी के दिन मन्दिरों में भक्तों की भीड़ दो गुनी देखने को मिली। माता के जयकारों से गुंजते रहे। नौ दिन का व्रत रखने वाली श्रद्धालुओं ने कन्या खिलाकर अपना उपवास तोड़ा। नवरात्र की नवमी के सुबह से ही लोग पूजन में व्यवस्त रहे। सोमवार की सुबह से ही मन्दिरों में आरती शंखनाद की गुंजने लगे। खासतौर की बात यह रही है कि सुबह महिलाओं ने माता के दर्शन करने के बाद मां कन्या भोज का आयोजन किया।
नौ दिन का व्रत रखने वाली महिलाओ व युवकों ने कन्याओं का भोजन कराया और उपहार दिया। मन्दिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार तक दशमी रहेगी। जिसके चलते अधिकांश श्रद्धालुओं ने सोमवार को ही कन्या भोज खिलवा कर व्रत तोड़ दिया। जबकि कई श्रद्धालुगण मंगलवार को कन्या खिलाया जायेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope