प्रतापगढ़। शहर में इन दिनों आवारा पशुओं का कहर आमजन पर टुट रहा। इस पर स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा। ऐसा ही एक मामला मंगलवार का सामने आया जिसमें एक महिला को बस स्टेन्ड पर सांड ने उठाकर फैंक दिया। जिससे वह गम्भिर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बस स्टैन्ड पर काफी भीड एकत्रित हो गई। गंभीर अवस्था में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसका उपचार जारी हे। सांड के मारने के बाद महिला लहूलुहान हो गई। महिला के पैर पर 24 टाके आये हे। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है की शहर में सेकड़ो की तादात में आवारा पशु विचरण करते रहते है। जो आयेदिन किसी ना किसी को सिंग मारकर घायल कर देते है। लोगो ने कई बार आवारा पशुओ को पकडऩे की मुहिम चलाने के लिए नगर परिषद को पत्र भी लिखे है। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर परिषद की उदासीनता के चलते आयेदिन राहगीरो को खूंखार बैल सांड का सामना करना पड़ता है।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope