जैसलमेर। जिले की आस्था केन्द्रों में सुमार शक्तिपीठ भादरिया राय मंदिर में चोर कीमती स्वर्ण व चांदी के मुकुट के साथ दानपात्र चुरा कर ले गए है। मामले की जानकारी के बाद लाठी पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाश पैरों के निशान के आधार पर शुरू की है। गौरतलब है कि भादरिया राय मंदिर जैसलमेर ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी आस्था का केन्द्र है। मंदिर में हर समय भक्तों का आवागमन रहता है। लेकिन सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे स्वर्ण व चांदी के मुकूट के साथ दानपात्र चुराकर ले गए। इससे लोगों की आस्था को ठेसे पहुची। रात को चोरी होने के बाद पहुंची पुलि ने मंदिर के सभी क्षेत्रों का मौका देकर फर्द रिपोर्ट तैयार की है। इसी रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। भादरिया राय मंदिर में हुई चोरी के बाद पुलिस उपाधीक्षक नानकसिंह, पोकरण थानाधिकारी महेश श्रीमाली लाठी थानाधिकारी मोहनलाल, रामदेवरा थानाधिकारी अमरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मंदिर में चोरी की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर भी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पैरों के फुटेज की जांच की। मंदिर में चोरी की सूचना पर पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी भादरिया मंदिर पहुंचे और ग्रामीणों की बैठक आयोजित की। बैठक में मंदिरों में हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने भादरिया राय मंदिर के साथ जिले के अन्य मंदिरों में हुई चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की।
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope