गोंडा। जिले में आदर्श आचार संहिता के
अनुपालन में लगे उड़नदस्तों व
स्थानीय पुलिस ने
संदिग्ध रूप से
ले जाई जा
रही 27 लाख 75 हजार से
अधिक की
नकदी सीज किया है। इनके स्वामियों द्वारा वैध रकम होने का
दस्तावेज प्रस्तुत करने के
बाद इसे अवमुक्त किया जा
सकेगा।
पुलिस सूत्रों ने
बताया कि
विधान सभा चुनाव दौरान अब
तक जिले के
तीन विधानसभा क्षेत्रों में उड़नदस्ता टीमों द्वारा 24 लाख 95 हजार और
पुलिस द्वारा दो
लाख 80 हजार से
अधिक रुपए बरामद किए गए
हैं।उन्होंने बताया कि
गौरा विधानसभा क्षेत्र के
उड़नदस्ता प्रभारी अविनाश कुमार ने
वाहन से
संदिग्ध परिस्थितियों में ले
जाए जा
रहे 65470 रुपए बरामद किया। [@ UP:चुनावी जंग बाप-बेटे,पति-पत्नी में] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के
उड़नदस्ता प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने
एक मोटर साइकिल की
जांच करके 126800 रुपए बरामद किया। कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के
उड़नदस्ता प्रभारी निर्भय सिंह ने मंगलवार की
सुबह दो
वाहनों की
जांच करके क्रमशः 229640 तथा 100500 रुपए बरामद किया है जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के
द्वितीय उड़नदस्ता प्रभारी ने
एक वाहन से
210000 रुपए बरामद कर
सीज किया है।
इससे पूर्व तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के
उड़़नदस्ता प्रभारी अरविन्द कुमार ने
एक ट्रक चालक करन सिंह के
पास से
98000 रुपए, मनकापुर कोतवाली के
निरीक्षक सदानंद सिंह ने
दो व्यक्तियों के
पास से
287050 रुपए, गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र के
उड़नदस्ता प्रभारी राम मोहन उपाध्याय ने
दो व्यक्तियों के
पास से
737260 रुपए तथा मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के
उड़नदस्ता प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने
209400 रुपए बरामद कर
कोषागार में जमा करवाया है।
गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र के
लिए गठित उड़नदस्ता टीम के
प्रभारी आशुतोष चतुर्वेदी ने
26 जनवरी को
मनकापुर बस
स्टैण्ड के
पास सेएक चौपहिया वाहन को
चेक करके एक
लाख 70 हजार रुपए बरामद किया। पूछताछ के
दौरान वाहन स्वामी मो.
उस्मान निवासी चौक बाजार थाना कोतवाली नगर जिला गोंडा इस
धन के
प्राप्ति का
स्रोत और
ले जाने का
उद्देश्य समुचित तरीके से
स्पष्ट नहीं कर
सका। इसी प्रकार सोमवार को
उड़नदस्ता के
प्रभारी राम मोहन उपाध्याय पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत यादव और
नगर कोतवाल बृजेश सिंह के
साथ कोतवाली नगर के
सामने गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर
वाहनों की
चेकिंग कर
रहे थे। इस
बीच एक
इनोवा कार यूपी 43
डब्लू-7475 को
रोक कर
चेकिंग की
गई तो
उसमें से
तीन लाख 57 हजार रुपये की
नकदी बरामद हुई। इनोवा सवार कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर
सका।
जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन अनुसार बरामद की
गई धनराशि कोषागार में रखी जा
रही है। उन्होंने बताया कि
विधानसभा चुनाव के
दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के
निर्देश पर
जिले के
सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में 21 उड़नदस्ता टीमों का
गठन करके चुनाव में खर्च होने वाले संदिग्ध कालेधन को
पकड़ने के
लिए दिन-रात अभियान चलाया जा
रहा है। उन्होंने लोगों से
अपील किया है
कि यदि वे
50 हजार रुपए या
इससे अधिक की
नकद धनराशि अपने साथ साथ लेकर चलते हैं तो
किसी भी
असुविधा से
बचने के
लिए अपने पास मौजूद धन
के प्राप्ति का
स्रोत ब्यौरा अवश्य साथ में रखें। उन्होंने कहा कि
10 लाख रुपए से
कम की
सीज धनराशि को
अवमुक्त कराने के
सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को
प्रत्यावेदन देना होगा। उनके अग्रसारण के
उपरान्त जिला स्तर पर
तीन वरिष्ठ अधिकारियों की
अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा समुचित परीक्षण करने के
उपरान्त ही
धन को
अवमुक्त करने की
कार्यवाही की
जाएगी।
मध्य प्रदेश : रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, पीएम मोदी ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए बताया अद्भुत खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope