करनाल। हरियाणा में धान की सरकारी खरीद एक सप्ताह पहले ही मंगलवार से शुरू कर दी गई है। ये घोषणा केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सीएम सिटी पहुंचने पर की। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने हरियाणा में ई-खरीद प्रणाली का भी शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इससे खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और किसानों के साथ आढ़तियों और व्यापारियों को भी लाभ पहुंचेगा। साथ ही कहा कि अब देश में खाद्यान्न के भंडारण की समस्या नहीं है और पहले से उचित व्यवस्था की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी मौजूद थे। जिन्होंने सरकारी धान की खरीद शुरू करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया। नई अनाज मंडी में हुए समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री सी. आर. चौधरी, प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज भी मौजूद रहे।
केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ाई, सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope