तालेड़ा (बूंदी)। ग्राम पंचायत धनातरी के गांव भंवरियाकुआं में जय माता दी क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ तालेड़ा थानाधिकारी पवन मीणा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर थानाधिकारी ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव जगरूप सिंह रंधावा ने खिलाडिय़ों को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। साथ ही खिलाडिय़ों का नशे से दूर रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि धनातरी सरपंच मांगी लाल भील ने गांव में विकास कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में वार्ड पंच सतनाम सिंह, रामदेव मीणा, शोजी लाल मीणा, सुनील मीणा, शिशुपाल मीणा, मनीष योगी, राधेश्याम मेहरा, बलकार सिंह, लटूर लाल मीणा, गुरतेज सिंह रंधावा, आशीष मीणा, सुरेश मीणा, राजू मीणा, हनुमान मीणा, हरिशंकर मीणा, देवराज मीणा आदि मौजूद थे। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope