जोधपुर । दीपावली के दिन सुखानंदजी की बगेची स्थिति पुराने टायरों व कबाड़ के एक गोदाम में लग गई। पुराने टायर और ट्यूब में लगी आग बहुत तेजी के साथ फैली। संकरी गली में स्थित इस गोदाम तक दमकलों को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकलों के मौके तक नहीं पहुंचने के कारण काफी दूरे से ही पानी की बोछार की गई। इस कारण आग काबू पाने में काफी समय लग गया। तेजी से धधकते गोदाम से सटे दो मकानों को एहतियात के तौर पर खाली करवा दिया गया। करीब एक दर्जन दमकलों ने चार घंटे की मशक्कत के पश्चात बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। पुराने टायरों के इस गोदाम में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। ऐसा माना जा रहा है कि जलता हुआ कोई पटाका गिरने के कारण आग भडक़ी और क्षेत्र में आग की वजह से अफरा तफरी मच गई थी ।
यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!
यह भी पढ़े :जासूस शोएब 6 बार पाक गया,हाई कमीशन में लडकियां भेजता था!
एटीएस ने यूपी में 3 और दिल्ली में 5 स्थानों पर मारे छापे, 14 लोग गिरफ्तार
जीएसटी के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा कैट
बिहार के डीजीपी का दावा, अपराध दर पहले से कम
Daily Horoscope