भिवानी। जिला के दादरी क्षेत्र के डोहकी गांव में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। गांव के खाली प्लॉट में एक दो-दिन का नवजात शिशु (लङका) मिला। खेत से आ रही एक महिला को जब पता चला तो शिशु को उपचार के लिए भिवानी लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पवित्रा नाम एक महिला अपने खेत से घास लेकर आ रही थी। जैसे ही वह गांव में पहुची तो एक खाली प्लॉट में एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। नवजात को भिवानी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope