भरतपुर। मतदाता दिवस को लेकर शुक्रवार को मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परस्पर संविदात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डाॅ नरेंद्र कुमार की मौजूदगी में हुए समारोह में जिला कलक्टर ने बच्चों को मतदान और निर्वाचन प्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे की भविष्य के मतदाता हैं और वे ही देश का भविष्य हैं। उन्हें आज से ही जागरुक होना होगा। जिला कलक्टर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। उन्होंने कहा कि चुनाव के माध्यम से सरकार का निर्वाचन होता है। चाहे वह राज्य की विधानसभा हो हो या केन्द्र की लोकसभा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया, निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूचियों की प्रक्रिया, ईवीएम और मशीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही विधानसभा, लोकसभा एवं राज्यसभा के उम्मीदवार की आयु सीमा के बारे में बताया कि क्रमश 21 वर्ष, 25 वर्ष और 30 वर्ष होती है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्थाओं जैसे पंचायतीराज संस्था एवं स्वायतशासी संस्थाओं के चुनाव भी मतदान प्रक्रिया के द्वारा ही सम्पन्न् होते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से निर्वाचन के सम्बन्ध में विभिन्न प्रश्न पूछे। जिनका छात्र-छात्राओं ने स्वविवेक के आधार पर जवाब दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी जैन, प्राचार्य सुनील चतुर्वेदी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता योगेश शर्मा द्वारा किया गया। [@ शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नए सात कोर्स शुरू करने की प्लानिंग ]
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope