बाड़मेर। अखिल भारतीय मालू जैन भाईपा समाज द्वारा नवनिर्मित संच्चियाय माता मंदिर कुरजा की प्राण प्रतिष्ठा निमित 4 दिवसीय महोत्सव का आगाज शुक्रवार से होगा। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
मालू जैन भाईपा समाज संच्चियाय माता प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक मांगीलाल मालू व प्रवक्ता कपिल मालू ने बताया कि मालू गोत्रीय कुलदेवी संच्चियाय माता मंदिर कुरजा के चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर म.सा. व मुनिराज नयज्ञसागर म.सा. आदि ठाणा-2 की पावन निश्रा में 12 फरवरी को पंडित हितेश भाई के वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रतिष्ठा होगी।
ओसियां से आई अखंड ज्योत
मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के आगाज से एक दिन पूर्व गुरुवार को ओसियां माता मंदिर से अखंड ज्योत बाड़मेर पहुंची। ये अखंड ज्योत आजीवन मंदिर परिसर में अखंड जलेगी।
ये होंगे आयोजन
प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के सहसंयोजक दिलीप मालू ने बताया कि 10 फरवरी को प्रथम दिन गुजरात से पंडित हितेश भाई द्वारा प्रायश्चित विधान-पंचाग कर्म, मंडप प्रवेश, स्थापित देवता पूजन, अग्नि स्थापना, ग्रह पूजन, कुटिर यज्ञ, ग्रह होम, धान्या दिवस, शायन पूजन, संध्या आरती, 11 फरवरी को प्रात: पूजन, शोभयात्रा, शान्ति-पौष्टिक होम, अधिवास, वेदादिहोम, स्नपनप्रयोग, न्यासप्रयोग, शायन पूजन, संध्या आरती, शैयाधिवास, 12 फरवरी को प्रात: पूजन, वास्तुप्रयाग, माताजी का सहस्रार्चन महापूजन, प्राण-प्रतिष्ठा, प्रतिष्ठा होम, उत्तरपूजन, पूर्णाहुति के बाद स्वामीवात्सल्य होगा। वही 13 फरवरी को प्रात: द्वार उद्घाटन व महाआरती के साथ ही महोत्सव का समापन होगा।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope