कपूरथला। भारत में आतंकी हमले के कई दिन बाद भी यहां का माहौल शांत नहीं हो पा रहा है। भारत-पाक के बीच चलने वाली सदा-ए-सरहद बस को अपने मूल रूप पर नहीं चलने दिया जा रहा है। इसके रूट को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच बदलकर चलाया जा रहा है। मंगलवार को भी सदा-ए-सरहद बसों को करतारपुर-कपूरथला और नकोदर वाया से ले जाया गया।
इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। लाहौर से दिल्ली जाने वाली बसों को जिला पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर जंग बहादुर शर्मा के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम एस्कॉर्ट करके सदा-ए-सरहद बस को करतारपुर रोड से लाया गया। इसके बाद न्यू जुडिशियल कांप्लेक्स नूरपुर दोना से जालंधर पुलिस एस्कॉर्ट करके अगले गंतव्य तक कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच लेकर गई। दिल्ली से लाहौर बस को काला संघिया से करतारपुर रोड पर बस को क्रॉस करवाया गया। इंस्पेक्टर जंग बहादुर ने बताया कि नूरपुर दोना, करतारपुर चुंगी, आर्मी कैंटीन, डीसी चौक, पीर चौधरी रोड, बाईपास चौक, औजला फाटक, एसएसके फैक्टरी के बाहर चार-चार पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे, जबकि तीन स्कूटी पर छह लेडी पुलिस कर्मी भी बसों की सुरक्षा में साथ-साथ चलती रही।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope