जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को जयपुर के सवाईमानसिंह चिकित्सालय जाकर कोटा से पीसीसी सदस्य क्रांति तिवाड़ी का अनशन तुड़वाया। पायलट ने कहा कि गायों की दुर्दशा व अनदेखी से आहत होकर कोटा से पीसीसी सदस्य क्रांति तिवाड़ी गत सात दिन से अनशन कर रहे थे। उन्हें कोटा पुलिस बलपूर्वक बुधवार रात जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल लाई थी। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर अनशन करने वालों के साथ भाजपा सरकार संवाद स्थापित करने के स्थान पर दमनात्मक नीति अपनाती है, जो स्वस्थ लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है।
उन्होंने तिवाड़ी को ज्यूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। इस दौरान पायलट के साथ एआईसीसी सचिव जुबेर खान, उपाध्यक्ष डॉ. करणसिंह यादव, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. रघु शर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास, महासचिव बालकृष्ण खींची, सुशील शर्मा, महेश शर्मा, सचिव प्रशांत शर्मा, इन्द्राज गुर्जर, पूर्व सांसद महेश जोशी, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, प्रहलाद रघु, संजय बाफना आदि मौजूद थे।
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope