गुरदासपुर। वर्ल्ड ह्यूमन राइट डे के मौके पर खालसा और दोसरी सिख जात्थेबंदिायें की तरफ से पंजाब के काले दौर आतंकवाद के दिनों में फर्जी मुकाबले बनाकर मारे गए बेकसूर सिख जवानों को याद करते हुए पंजाब पुलिस की तरफ से किए गए तशदद के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला गया। साथ ही बटाला में श्रद्धांजलि समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें उन दिनों में मारे गए नौजवानों के परिजन भी शामिल हुए। इस दौरान कई धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी सरकार ने इंसाफ नहीं दिया है और वे सालों से अपने बच्चो के साथ हुए तशदद के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी
करनाल में थार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा
स्पेन में बाढ़ से कम से कम 205 लोगों की मौत, पीएम सांचेज ने किया पूरे सहयोग का वादा
पेंटागन ने की मध्य पूर्व क्षेत्र में नई तैनाती की घोषणा
Daily Horoscope