राजसमंद। जिले के काला गुमान पंचायत के उदा का गुड़ा गांव में रविवार की देर शाम एक अजगर के घर में घुसने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी। इस पर आमेट के वनपाल बाबूलाल कुमावत, लच्छी राम, उदय राम आदि मौके पर पहुंचे और उदा का गुड़ा गांव में नारायण सिंह के मकान में घुसे 14 फीट लंबे तथा 30 किलो वजनी अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग भी मौके पर पहुंच गए। अजगर को घर में घुसते देख परिवार के सदस्य सहम गए।
वन विभाग के कर्मचारी बाबूलाल कुमावत ने बताया की अजगर को सुबह जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि दो माह में आमेट क्षेत्र में आसपास के गांवों से 40 से ज्यादा अजगर पकड़ चुके हैं। सबसे बड़ा अजगर गत सप्ताह सेलागुड़ा में करीब 20 फीट लंबा व 60 किलो से अधिक वजनी पकड़ा गया था। उस अजगर को 7-8 लोगों ने मिल कर टेम्पो में डाला, जिसे देसूरी की नाल में छोड़ा गया।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope