कोटा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुरुदास कामत ने कहा कि राहुल गांधी जल्द कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेेंगे। वह देश के भावी प्रधानमंत्री है। कामत ने शुक्रवार को कोटा में एनएसयूआई के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और राष्ट्रीय महासचिव गुरूदास कामत एनएसयुआई के सम्मेलन में भाग लेने कोटा पहुुंचे। आई एल सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में आगामी 24 जुलाई को होने वाले छात्रसंघ चुनावों के संदर्भ में आयोजित संवाद सम्मेलन में दोनो नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कोटा के नेताओं को निशाने पर लेते हुए सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि कोटा से प्रदेश सराकर में एक भी मंत्री नहीं बनाया गया। वहीं कोटा के मुकाबले छोटे शहरों में भी एअरपोर्ट सुविधा है लेकिन हर तरह से योग्य होने के बावजुद कोटा के लोग हवाई सेवा से वंचित है।
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope