जैसलमेर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर आम जनता के कार्यों के शीघ्र निष्पादन में कारगर साबित होंगे। यह बात विधायक छोटूसिंह भाटी ने मोकला में पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में कही। प्रति सप्ताह शुक्रवार को पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविर में 16 विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।
इस अवसर पर विकास अधिकारी धनदान देथा ने आम जनता का आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी समस्याओं का निराकरण इन शिविरों में कराएं। इसके साथ ही जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि पंचायत शिविरों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को नया आयाम मिलेगा। विधायक भाटी ने खींवसर में आयोजित पंचायत शिविर का अवलोकन किया तथा कहा कि जनकल्याण पंचायत शिविर राज्य सरकार की अभिनव पहल है, जिसमें सरकार हर पंचायत मुख्यालय पर जाकर समस्याओं का निराकरण कर रही है। यह सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है।
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope