बून्दी। जिला कलेक्टर एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग तथा शिव शिक्षा समिति रानोली के संयुक्त तत्वावधान में बालश्रम उन्मूलन परियोजना के पोस्टर का शुक्रवार को कलेक्टर नरेश ठकराल व एसडीएम रामजीवन मीना ने विमोचन किया। पोस्टर में शिव शिक्षा समिति रानोली द्वारा संचालित बालश्रम उन्मूलन परियोजना के तहत बाल मित्र विद्यालय बनाने के सूचकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति, एसएमसी के कार्य एवं जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई है। परियोजना समन्वयक रामस्वरूप गुर्जर ने बताया कि यह पोस्टर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को जागरूक करने में मदद करेंगे। इस मौके पर संस्था सचिव शिवजीराम यादव, परियोजना समन्वयक रामसिंह, अल्पसंख्यक अधिकारी हमीद हुल हक आदि उपस्थित थे।
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope