कोटा। शहर के दो थाना ईलाकों में फ्लोर मिल की पिकअप गाडी में लूटपाट करने के मामले में आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई। शहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए शहर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया की 7 जनवरी को बोरखेडा स्थित फ्लोर मिल के मुनीम नरोत्तम गुप्ता अपने ड्राईवर ओर एक साथी के साथ आटा सप्लाई कर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में कुछ युवको ने उनकी गाडी को रोका ओर मारपीट कर उनके पास से करीब 43000 हजार रूपए नगद ओर आवश्यक दस्तावेज लूट लिए थे। वहीं 23 जनवरी को कुन्हाडी के नान्ता रोड पर भी इस तरह की घटना हुइ्र्र जिसमें भी एक फ्लोर मिल का मुनीम ओर ड्राइवर आटे की सप्लाई कर वापस आ रहे थे।
दिल्ली में 24 घंटों में 24 हजार कोविड मामले, ऑक्सीजन की कमी - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आईआईटी कानपुर का रिसर्च, यूपी में 20 से 25 अप्रैल के बीच 'चरम' पर होगा कोरोना
बिहार: राजद ने दिया वीकेंड कर्फ्यू का सुझाव, भाजपा ने दिया '5 दिन रोजगार, 2 दिन कोरोना पर प्रहार' का मंत्र
Daily Horoscope