प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत सालमगढ़ थाना पुलिस ने जुआ सट्टा खेलते हुये छह लोगों को गिरफ्तार किया। सालमगढ़ थाना प्रभारी रतन सिंह चौहान ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की दलोट कस्बे में तालाब के पास श्मशान घाट पर कुछ लोग जुआ सट्टा खेल रहे है। जिस पर कार्यवाही करते हुए दबिश देने पर वहा ताश पत्ती खेलते हुए जितेंद्र कुमार पुत्र कारूलाल चौधरी निवासी दलोट, सुरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी दलोट , दशरथ पुत्र नाथू बलाई निवासी दलोट, विनोद पुत्र अम्बालाल बलाई निवासी दलोट , अशोक पुत्र रामचन्द्र कुमावत निवासी दलोट , देवीलाल पुत्र अमृतराम पाटीदार निवासी दलोट को गिरफ्तार किया गया और मोके से ताश पत्ती और 3885 रूपये बरामद किये गए।
'एनडीए सरकार का 100 दिन का एंजेडा सस्ता पीआर स्टंट', चुनावी वादों को लेकर खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार
पंजाब के फिरोजपुर में धान की पराली में आग लगने से एक किसान की मौत, तीन युवक झुलसे
इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
Daily Horoscope