• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

PM मोदी ने जनता को दिया 2017 का सबसे उत्तम नजराना-BHIM एप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजिधन मेले में बीआईएचएम एप लॉन्च किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने वाले लोगों और कलेक्टरों को सम्मानित किया। साथ ही ऐप की मदद से खादी ग्रामोद्योग के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। साथ ही पीएम ने कहा कि लकी ग्राहक योजना और डिजि-धन व्यापार योजना के तहत 7,229 विनर्स लकी ड्रॉ के जरिए चुने। इस अवपसर पर पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट को बढावा देकर लोग भारत की नींव मजबूत करने का काम कर रहे हैं। अब आपका अंगूठा ही डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए काफी है।
पीएम ने कहा कि सरकार ऐसी टेक्नोलॉजी ला रही है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी आपका पेमेंट हो सकेगा। पीएम ने कहा कि पहले अंगूठा अनपढ होने की निशानी था, लेकिन अब वहीं अंगूठा डिजिटल पेमेंट की ताकत बन जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत की मुद्रा व्यवस्था में, अर्थ व्यवस्था में डॉ. भीम राव अम्बेडकर का साफ नजरिया और योगदान था। पीएम ने डिजि लेनदेन केलिए जो एप लॉन्च की है वह डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम पर ही की है। पीएम ने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों और महिलाओं ने भी तकनीक को अपनाया। साथ ही पीएम ने उन लोगों को बधाई दी जो डिजिटल लेनदेन कर उज्ज्वल भारत की नींव मजबूत करने का काम कर रहे हैंं।

पीएम ने कहा कि लक्की ड्रॉ योजना के तहत 100 दिन में लाखों परिवारों में इनाम जाएगा। पीएम मोदी ने पी चिदंबरम के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि चिदंबरम ने नोटबंदी पर कहा था कि खोदा पहाड निकली चुहिया। मोदी ने कहा, चुहिया ही तो निकालनी थी, वही धीरे-धीरे सब कुतर देती है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बीआईएचएम ऐप के रूप में देश की जनता को 2017 का सबसे उत्तम नजराना दे रहा हूं।







[@ पंजाब और हरियाणा में वाह नौकरी, आह नौकरी!]

यह भी पढ़े

Web Title-pm modi announced lucky draw in digital payment
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm, narender modi, announced, lucky draw, digital, delhi payment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved