मोहाली।
बीते कई दिनो से पीजी हाऊस में से सुबह के समय चोरी हो रहे लैपटॉप मामले
में पुलिस ने एक इंजिनियर को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि
पकड़े गए युवक ने यह माना है कि उसने बीते 90 दिनो में उसने 7 लैपटॉप,3
मोबाइल फोन सेट,एक आईपैड एप्पल,लैपटॉप चार्जर और इल्कट्रानिक सामान चुराना
स्वीकार किया है।एसएसपी मोहाली जीपीएस भुल्लर ने बताया कि आरोपी की पहचान हर्ष भारद्वाज 24 साल,निवासी टांगु
रोड सुंदर नगर पठानकोट के तौर पर हुई है जो कि बी टेक डिग्री होल्डर है।
पुलिस ने इस बारे में थाना फेज 1 में दर्ज केस नंबर 151, दिनांक 31 अगस्त
2016 में आरोपी को फेज 4 के पार्क से काबू किया। यह
केस 3 माह पहले फेज 4 की पवित्र कौर ने दर्ज कराया था,जिसमें उनके द्वारा
कहा गया था कि चोर ने उनके घर से एक हार्ड डिस्क और कैश चुरा लिया था।
आजकल हर्ष मोहाली में रहकर आईलैटस की पढ़ाई कर रहा था।हर्ष
ने पुलिस को बताया कि वह चुराया गया सामान इमरान अहमद निवासी गणेश विहार
बलटाना जीरकपुर जिसका सेक्टर 20 चंडीगढ़ में लैपटॉप सेल परचेज़,रिपेयर का काम
है को बेचता था। पुलिस ने इमरान को भी गिरफतार कर लिया है।
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope