सिरसा। आईटीआई रोड पर स्थित श्री रामशरण दास कलावती देवी श्रवण एवम वाणी नि:शक्त कल्याण केंद में देर रात चौकीदार से स्कूल प्रशासन के अधिकारियो द्वारा कथित मारपीट की गई। जिसके बाद अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों ने स्कूल गेट पर धरना दे दिया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की। बताया जा रहा है कि देर रात स्कूल के दो अधिकारी स्कूल में आये जिसे चौकीदार ने अंदर जाने से मना कर दिया लेकिन थोड़ी देर बाद वही अधिकारी स्कूल की महिला चेयरपर्सन के साथ अपने 4 -5 साथियों सहित आए और चौकीदार से अंदर जाने को लेकर मारपीट की। चौकीदार राम कुमार यादव ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस से पहले भी कई बार ये लोग ऐसे ही आते हैं और शराब पी कर स्कूल में हंगामा करते हैं। [@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope