जौनपुर। तीन दिनों बाद मंगलवार को बैंक खुले तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी। किसी बैंक का सर्वर फेल तो किसी बैंक ने हज़ार दो हज़ार ही देकर लोगों को टरकाये। वहीं कस्बे में लगे सभी एटीएम के शटर भी गिरे पड़े हुए हैं। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कस्बा स्थित यूनियन बैंक का सर्वर मंगलवार को फेल रहा।
सर्वर के इंतज़ार में उपभोक्ता पूरे दिन बैंक पर खड़े रहे। शाम को हंगामा करते हुए घरों को लौट गये। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दो-दो हज़ार रुपये दिए गए। यहां भारी भीड़ के चलते उपभोगताओं की पुलिस वालों से झड़प भी हो गयी। काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा में दस दिन बाद कैश आया। क्ष्रेत्र के गजना स्थित यूनियन बैंक शाखा से उपभोक्ताओं को पांच सौ से एक हज़ार तक दिए गए।
अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope