• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लूट के दोनों आरोपित रिमाण्ड पर

On remand accused of robbery - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। निकटवर्ती कस्बा टिब्बी के चंदूरवाली कैंचियां के पास गत 13 अक्टूबर को दिनदहाड़े निजी फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से हुई दो लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमाण्ड पर पुलिस को सौंप दिया। टिब्बी पुलिस दोनों आरोपितों राजदीप उर्फ राजवीर उफ्र छिंद्र सिंह बाजीगर निवासी ओटू हैड, हाल वार्ड 8 टिब्बी व मनोज उर्फ विनोद सोनी निवासी डबवाली हाल पुराना डेरा बेगू सिरसा से लूट की राशि, वारदात में प्रयुक्त चाकू के अलावा अन्य सामान की बरामदगी के प्रयासों में जुटी है। टिब्बी थाना प्रभारी ईश्वरानन्द ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। लुटे गए सामान की शीघ्र ही बरामदगी कर ली जाएगी। ज्ञातव्य हो कि टिब्बी पुलिस ने इस मामले का सोमवार को पर्दाफाश किया था। आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक जब्त कर ली गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। दोनों आरोपित नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं। ये दोनों फाइनेंस कर्मी पर कई दिनों से नजर रखे हुए थे। इनको पता था कि कर्मचारी हर वीरवार को सूरेवाला, चंदूरवाली से रुपये कलेक्शन कर टिब्बी होकर हनुमानगढ़ जाता है। उन्होंने षड्यंत्र पूर्व नियोजित रूप से वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को चंदूरवाली कैंचियां में मीटिंग कर टिब्बी की ओर निजी फाइनेंस कंपनी कर्मचारी राम सिंह यादव से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर धक्का देकर रुपये से भरा बैग, 6 मोबाइल, जीपीआरएस, टेबलेट लेकर घग्घर नदी पुल से नहर की पटरी से इंदिरा गांधी नहर की तरफ फरार हो गये थे।

यह भी पढ़े

Web Title-On remand accused of robbery
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: on, remand, accused, robbery, hanumangarh, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved