जोधपुर। बाजार से 1000 और 500 रुपए के नोटों के बंद होने से कई लोगों के आंसू नहीं रुक रहे तो कहीं, उन्हीं नोटों पर गीत और गजल वायरल हो रहे हैं। लोगों ने बंद हुए पांच सौ और हजार के नोट के साथ ही छोटे नोटों पर जो मन में आया उसी जुमले को वायरल कर दिया है। पुराने 500 रुपए के नोट पर ‘दुनिया में कितना गम है मेरा गम...’, 1000 रुपए के नोट पर ‘तड़प-तड़प के इस दिल से आह...’ लिखी पंक्तियां लोगो के लिए मजाक बन रही हैं। ठीक वहीं 10, 5, 2 और 1 रुपए के नोट पर भी मजाक में जुमले लिखे जा रहे हैं। लोगों की बचत और चलन में नहीं के बराबर रहे इन नोटों की बाजार में जबरदस्त मांग तो बढ़ी ही साथ में इनकी अहमियत भी पता चल रही है। मसलन 1 रुपए के नोट पर ‘छोटा बच्चा जान के जान के हमको...’, ‘2 रुपए के नोट पर ‘आज फिर जीने की तमन्ना है...’, 5 रुपए के नोट पर ‘हवन करेंगे...’ और 10 रुपए के नोट पर ‘आज कल पांव जमीं पर नहीं पड़ते मेरे...’ जैसे जुमले वायरल हो रहे हैं। इस तरह छोटे नोट की बढ़ी अहमियत भी इन जुमलों में नजर आ रही है।
ऑनर किलिंग! दलित परिवार के 3 जनों को गोलियों से भून डाला
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री,नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर
राजस्थान के नए सीएम पर फैसला कल,विधायक दल की बैठक कल,पर्यवेक्षक लेंगे बैठक
अमित शाह ने राज्यसभा में पारित कराने के लिए दो जम्मू-कश्मीर विधेयक किए पेश
Daily Horoscope