नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 नवम्बर 2016, 09:14 AM (IST)

जोधपुर। बाजार से 1000 और 500 रुपए के नोटों के बंद होने से कई लोगों के आंसू नहीं रुक रहे तो कहीं, उन्हीं नोटों पर गीत और गजल वायरल हो रहे हैं। लोगों ने बंद हुए पांच सौ और हजार के नोट के साथ ही छोटे नोटों पर जो मन में आया उसी जुमले को वायरल कर दिया है। पुराने 500 रुपए के नोट पर ‘दुनिया में कितना गम है मेरा गम...’, 1000 रुपए के नोट पर ‘तड़प-तड़प के इस दिल से आह...’ लिखी पंक्तियां लोगो के लिए मजाक बन रही हैं। ठीक वहीं 10, 5, 2 और 1 रुपए के नोट पर भी मजाक में जुमले लिखे जा रहे हैं। लोगों की बचत और चलन में नहीं के बराबर रहे इन नोटों की बाजार में जबरदस्त मांग तो बढ़ी ही साथ में इनकी अहमियत भी पता चल रही है। मसलन 1 रुपए के नोट पर ‘छोटा बच्चा जान के जान के हमको...’, ‘2 रुपए के नोट पर ‘आज फिर जीने की तमन्ना है...’, 5 रुपए के नोट पर ‘हवन करेंगे...’ और 10 रुपए के नोट पर ‘आज कल पांव जमीं पर नहीं पड़ते मेरे...’ जैसे जुमले वायरल हो रहे हैं। इस तरह छोटे नोट की बढ़ी अहमियत भी इन जुमलों में नजर आ रही है।

ऑनर किलिंग! दलित परिवार के 3 जनों को गोलियों से भून डाला


अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS


कुछ लोग मेरा हिसाब चुकता करना चाहते हैं- पीएम नरेंद्र मोदी


रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए


रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए


रेल हादसा:122लोगों की मौत, पढ़िए-आंखों देखा हाल,क्यों हुआ हादसा


रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए