• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झुंझुनूं के निखिल की नीट में थर्ड रैंक

Nikhils neat to rank third in Jhunjhunu - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। आल इंडिया मेडिकल एंट्रेस एग्जाम (नीट) के मंगलवार को घोषित हुए परिणाम में झुंझुनूं के निखिल की थर्ड रैंक आई है। झुंझुनूं के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वीडी बाजिया के भतीजे और डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी भंवरसिंह बाजिया के पुत्र निखिल बाजिया ने नीट में थर्ड रैंक हासिल की है। वहीं राजस्थान में प्रथम स्थान पर कर जिले का गौरव बढ़ाया है। जैसे रिजेल्ट की सूचना मिली। घर में खुशी का माहौल शुरू हो गया। बेटा दिल्ली से घर पहुंचा था। इस दौरान ही परिणाम की सूचना मिली थी। निखिल ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि उससे ऑल इण्डिया स्तर पर अच्छी रैंक मिलेगी, लेकिन जब उसे पता चला कि उसको तीसरे रैंक मिली है तो खुशी भर गया। निखिल कोटा स्थित ऐलन से कोचिंग की है। वह वर्तमान में दिल्ली एम्स से एमबीबीएस कर रहे हैं। निखिल ने बताया कि वे रोजाना पांच-छह घंटे तैयारी करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने टेंशन फ्री होकर नीट की तैयारी की। निखिल ने बताया कि उसके बडे पापा डा. बीडी बाजिया उसके प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा और नानी सम्र्पित किया है। झुंझुनूं के रोड नंबर दो पर स्थित अपने अंकल बाजिया निवास पर निखिल का जोरदार स्वागत किया गया। खूब मिठाइयां बंटी। पूरा परिवार खुशियों में डूब गया। घर पर बधाई देनेवाले शुभचिंतकों का तांता लग गया। इस मौके पर डॉ. वीडी बाजिया, निखिल के पिता भंवरसिंह बाजिया, मम्मी सरोजदेवी, अनितादेवी, सुमन बाजिया, डॉ. जगदेवसिंह सहित अन्य पारिवारिक सदस्य तथा शुभचिंतक मौजूद थे। सभी ने निखिल को इस सफलता की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़े

Web Title-Nikhils neat to rank third in Jhunjhunu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nikhil, neat, third, rank in jhunjhunu, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved