मेवात। नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन से लेकर आरबीआई बैंक तक कैशलेस योजना का प्रचार प्रसार कर पूरी कोशिश में जुटी है। लेकिन मेवात के लोगों को कैशलेस योजना की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही शिक्षा के अभाव में इन लोगों को कैशलेस योजना के तहत खरीदारी करने की जानकारी भी नहीं है। ऐसे में इस प्रक्रिया ने छोटे दुकानदार, खासकर ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को परेशान करके रख दिया है। अभी तक भी दुकानदारों से लेकर पेट्रोल पम्प जैसी जगह पर भी स्वाइप मशीन तक नहीं हैं। अनपढ़ता, अज्ञानता की वजह से लोग पे टीएम और क्रेडिट, डेबिट कार्ड के बारे में कुछ नहीं जानते। जब हमने दुकानदारों से लेकर खरीदारों तक बात की तो लोग प्रधानमंत्री मोदी के फैसले से कोई खास खुश नहीं दिखे। व्यापारियों ने नेाटबंदी के बाद व्यापार के आधा होने की जानकारी दी। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope