जौनपुर। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
ने शुक्रवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आप की एक गलती से अगर भाजपा यूपी
में अपनी सरकार बनाने में सफल हुई तो वह फिर आरएसएस की नीति को लागू करके आरक्षण खत्म
कर देगी। वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पार्टी की ओर से आयोजित विशाल
जनसभा को संबोधित कर रही थी। तपती धूप में यहां उमड़ी हजारों की भीड़ को संबोधित करते
हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित
शाह व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर शब्दों की खूब पैनी बौछारें की। कहा कि अखिलेश को अब सपा
की भाभी भी नहीं बचा पाएगी।
[ होली पर किस प्रत्याशी के चेहरे का रंग उड़ेगा और किसका खिलेगा ?] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को आड़े हाथों लेते हुए
कहा कि पुत्र मोह में फंसे मुलायम सिंह यादव ने अपने सगे भाई शिवपाल को भतीजे से अपमानित
कराया। इसका बदला शिवपाल यादव व उनके चेलों चपेटों ने अखिलेश की पार्टी को हार का स्वाद
चखा कर इस चुनाव में ले लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पौने तीन साल की गलत
नीतियों के कारण जनता में नाराजगी है। यही वजह है कि भाजपा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री
के रूप में कोई चेहरा नहीं पेश किया। दावा किया कि यूपी के अब तक के चुनाव में बसपा
को पूर्ण बहुमत मिलने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बार बार केन्द्रित
करते हुए बसपा सुप्रीमो ने उन्हें गुरू और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को
चेला की संज्ञा देते हुए उन्होने अपने वोटरों को खूब डराया भी। कहा कि आप की एक
गलती की वजह से यूपी में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो ये लोग डॉ. भीमराव अंबेडकर
के संविधान की जगह आरएसएस का एजेंडा लागू कर देंगे।
सब चाहते हैं इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करना, नीतीश कुमार की भी यही इच्छा थी - राशिद अल्वी
मुंबई में 90 के दशक में जैसे अंडरवर्ल्ड का राज था, वैसे ही आज दिल्ली में गैंगस्टर का है : अरविंद केजरीवाल
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope