करनाल। जिला जेल में मंगलवार सुबह एक कैदी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रोहित पानीपत की नलवा कालोनी का निवासी है। वह दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रोहित ने करीब तीन माह पहले ही लव मैरिज की थी। रोहित की पत्नी ने बीते 21 सितम्बर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद लडक़ी पक्ष के लोगों ने रोहित के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवा था। जिसके बाद रोहित को 23 सितम्बर को ही जेल भेज दिया था। मंगलवार सुबह रोहित ने जेल के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक रोहित के परिजनों के बयान के आधार पर मृतक की सास, ससुर व साले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope