• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नोटों की दिक्कत, कैसे होगी शादी

Lee married the VRS, the problem now notes - Mohali News in Hindi

मोहाली। सेक्टर 47 चंडीगढ़ निवासी पंजाब पुलिस से सेवामुक्त एएसआई राजीव शर्मा की बेटी का 17 दिन बाद ब्याह है। मगर अभी तक ना तो वह बैंक्वट हॉल बुक कर पाए है ना ही कैटरिंग वाले को और ना ही बाकी तैयारियां हुई है। कारण नोट बंदी है। बकौल शर्मा उन्होंने बेटी की शादी के चलते ही वीआरएस यह सोचकर ली थी कि चलो शादी आराम से हो जाएगी। मगर 31 जुलाई 2016 को रिटायर्ड हुए शर्मा को क्या पता था कि 08 नवंबर का दिन नयी मुसीबत ले आएगा। शर्मा का कहना है कि •ाले ही शादी वालो को ढाई लाख रुपए निकाले जाने की छूट है,मगर उन्होंने इस पर सीधा सवाल किया है कि क्या इतनी रकम में शादी हो सकती है। बाकी की रकम कौन देगा पीएम नरेंन्द्र मोदी या सीएम प्रकाश सिंह बादल। शादी में लिक्कर खरीदना, लिक्कर लाईसेंस लेने जैसे काम भी करने होते है। उनका कहना है कि अब ढाई लाख के लिए भी यह बात सुनने में आ रही है कि इतनी रकम सिर्फ वही निकाल सकते है,जिनके खाते में 08 नवंबर से पहले इससे ज्यादा रकम थी। ऐसे में दी गई यह छूट भी ना के बराबर है। पीएम द्वारा काले धन पर रोेक लगाने के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है,मगर शादी वालो के छूट होनी चाहिए,या फिर उनको प्र्राथमिक्ता देते हुए बंद हुए नोट बदले जाए या यह रकम 5 लाख रुपए की जाए। शर्मा को नौकरी से सेवामुक्त हुए 4 महीने हो गए है। मगर उनको सरकारी तौर पर मिलने वाली रकम नहीं मिली है। उनका कहना है कि आए दिन वह खज़ाना कार्यलय जाकर इस बारे में पता करते है तो जवाब मिलता है कि रुपए नहीं आए है। अगर अब जाकर यह रकम मिलती है तो वह इसका क्या करेगें। शर्मा ने मुख्यमंत्री पंजाब से उनकी परेशानी दूर किए जाने की गुजारिश की है।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

यह भी पढ़े

Web Title-Lee married the VRS, the problem now notes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lee married the vrs, the problem now notes, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mohali news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved