सीकर। जिला प्रशासन खाटूश्याम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजामों में जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है। श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान वाहनों एवं अन्य सुरक्षा इंतजाम सख्त किए गए हैं। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जिला कलेक्टर डॉ. के. बी. गुप्ता ने आदेश जारी कर खाटूश्यामजी मेले में 8 मार्च को एकत्र होने वाले अपार जनसमूह को दृष्टिगत रखते हुए राकेश कुमार लाटा जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी को 4 मार्च से 9 मार्च तक मेला मजिस्ट्रेट खाटूश्यामजी एवं उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ लगाया है।
चैक पोस्ट बनाए, कार्मिक नियुक्त
मुख्य प्रबंधक सीकर आगार के.एस. मीणा ने खाटूश्यामजी मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त वाहनों का संचालन करने के आदेश दिए हैं। मेले का प्रथम चरण एक मार्च से 5 मार्च तक संपन्न होगा। इसमें सुचारु वाहन संचालन एवं राजस्व रिसाव पर नियंत्रण के लिए मेला अवधि में चैक पोस्ट का गठन कर अधिकारी, कार्मिकों की नियुक्ति की है। विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेनों में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए मुख्य प्रबंधक सीकर आगार से वार्ता कर निर्देशानुसार वाहनों की व्यवस्था करेंगे। लक्ष्मीनारायण शर्मा परिचालक झुंझूनूं का मुख्यालय एक मार्च से खाटूश्यामजी में रहेगा। वे मेले में आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त वाहनों की अग्रिम बुकिंग करवाएंगे। खाटूश्यामजी मेले में पदस्थापित सभी अधिकारी, कार्मिक अपनी निर्धारित वर्दी में रहेंगे व किसी भी परिस्थिति में मुख्य प्रबंधक सीकर आगार की पूर्वानूमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
पुलिस सतर्क
किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए पुलिस सतर्क है। मेले के दौरान अधिकतर स्थानों पर पुलिसकर्मी नजर रखेंगे।
बाढ़ के कारण न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा
अमेरिका के साथ बातचीत में जयशंकर ने आतंकवाद के प्रति कनाडा के रवैये का मुद्दा उठाया
चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, सेना में शामिल होंगे 156 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर
Daily Horoscope