करौली। नादौती तहसील के गांव कैमला की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से ग्रामीणों को 10 दिन से एक भी पैसा नहीं मिला है। लोग सुबह से ही पैसा मिलने की उम्मीद में घर का कामकाज छोडक़र लाइन में लग जाते हैं। लाइन इतनी लंबी होती है कि सिर्फ आगे वालों को ही पैसा मिल पाता है। जब तक पीछे वालों का नंबर आता है, तब बैंक कार्मिक पैसा खत्म होने की बात कहकर ग्राहकों को निराश लौटा देते हैं। उधर, हालत यह है कि किसी के घर में शादी है तो किसी को अस्थियां गंगाजी पहुंचानी हैं, लेकिन रुपए नहीं मिलने के कारण परेशानी से जूझ रहे हैं।
बैंक की पिछले आठ दिन से हालत यह है। यहां लगभग प्रतिदिन दोपहर बाद मात्र 2 लाख रुपए का कैश आता है। शाखा प्रबंधक के अनुसार लोग अपने ही खून पसीने की कमाई के लिए 8 दिन से 8-8 घंटे तक लाइन में लगे रहते हैं, पर रुपए नहीं मिलते। कूंजेला गांव निवासी भूरसिंह मीना व जगदीश महावर ने बताया कि उनके परिवार में क्रमश: 30 नवंबर व 9 दिसंबर को बेटियों की शादी है। वे अपने साथ पूरे कागजात लेकर 8 दिन से बैक आ रहे हैं, लेकिन इन आठ दिन में उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला है। इसी प्रकार कौडिय़ा गांव के एक युवक के पास पिता की अस्थियां गंगाजी ले जाने के लिए पैसा नहीं है। कैमला की बैंक से 20-22 गांव जुड़े हुए हैं, जो प्रतिदिन 20-25 किमी का चक्कर लगाकर बैंक आ रहे हैं।
लोगों का सब्र दे चुका जवाब
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope