जयपुर। बीते मंगलवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
द्वारा 500-1000 रुपये के नोट की वैधता खत्म करने के फरमान ने जयपुर समेत राज्य भर के
व्यापारियों की भी नींद उड़ा दी है। शहर में जगह जगह इनकम टैक्स, सेल्स
टैक्स विभागों की टीमें सर्वे कर रही है। जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुुर समेत कई छोटे-बड़े शहरों में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी।
इसके बाद से पूरे बाज़ारों में
अफरा-तफरी का माहौल है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। इसके
चलते परकोटे में सन्नाटा पसरा हुआ है। परकोटे में लाल जी सांड़ का रास्ता,
नाहरगढ़ रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी
चौपड़, बापू बाजार, चांदपोल बाजार और चौडा रास्ता, मानसरोवर, सांगानेर, मालवीयनगर, झोटवाडा, वैशालीनगर समेत उपनगरीय क्षेत्रों समेत सभी बाजारों में
दुकाने बंद हो गयी हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हमारा उद्देश्य
किसी भी व्यापारी को परेशान करने का नहीं है, ये सिर्फ एक सामान्य
प्रक्रिया है, जिसके तहत हम व्यापारी बिल-बुक और कैश-बुक को देखकर उसमें
चैक करते हैं कि 8 नवंबर के बिल आज तक को नहीं काटे जा रहे हैं।
सिर्फ, बिल-बुक और कैश-बुक पर विभागीय मोहर और हस्ताक्षर करने भर की प्रक्रिया है। फोर्टी
के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, महामंत्री विजय गर्ग
और जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल बरड़िया, किशन जाजू, संत
कुमार खंडाका, वीरू राणा सहित अनेक व्यापारी आयकर विभाग के सर्वे की
कार्रवाई के विरोध में शोरूम में पहुंचे। ज्वैलरी शोरूम पर की गई छापे मारी।
जयपुर के जौहरी बाजार में शोरूम नम्बर 240 पर आयकर अधिकारी सावित्री के
नेतृत्व में छापे मारी की गई। आयकर विभाग की टीम को देख शोरूम में बैठे
व्यवसायी घबरा गए।
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope