हनुमानगढ़। पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक भागीरथ ने 30 पव्वे अवैध देशी शराब सहित जग्गा सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह मजबी सिख निवासी डबली वास पेमा को गिरफ्तार किया। उधर, नोहर पुलिस थाना के उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने शंकर (43) पुत्र भादरराम नायक निवासी ढाणी लाल खां वाली (रावतसर) को 53 पव्वे देशी शराब सहित दबोचा। वहीं भिरानी पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक रोहिताश कुमार ने बीती रात्रि मय पुलिस टीम गश्त के दौरान भोलाबास निवासी कुलदीप सिंह उर्फ पप्पु पुत्र मुंशीराम जाट को 51 पव्वे देशी शराब सहित काबू किया। पकड़े गए तीनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट 19/54 के तहत कार्रवाई की गई है।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope