• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कपूरथला में अवैध कब्जों की भरमार

In the Kapurthala city full of illegal encroachments, disturbing public - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। हेरिटेज शहर के अन्य इलाकों में अस्थायी कब्जे धीरे-धीरे स्थायी बन रहे है,लेकिन जिला प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं हैं। सरेआम कब्जे हो रहे हैं,पर इन्हें रोकने के लिए कोई गंभीर नहीं हैं।
पंजाब के पेरिस का रुतबा हासिल कपूरथला कब्जों की मार के नीचे है। शहर में प्रवेश करवाने वाली सडक़ों पर लोग स्थायी और अस्थायी कब्जे कर रहे हैं, जिसके कारण सडक़ों का आकार सिुकड़ता जा रहा हैं,लेकिन प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बन तमाशा देख रहे हैं।

मौके पर देखा कि जालंधर-सुल्तानपुर लोधी बाईपास से लेकर सुल्तानपुर लोधी को जाने वाली मुख्य सडक़ पर कब्जा कई लोगों ने कर रखा हैं। वहीं इसी सडक़ पर सदर थाना के समीप सैकड़ों खोखे शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने मुख्य सडक़ों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कारवाई करने का आदेश जारी कर रखा है,लेकिन यह आदेश केवल सफेद हाथी साबित हो रहा हैं। वहीं नगर कौंसिल और पीडब्ल्यूडी विभाग भी इन कब्जों को हटाने के लिए गंभीर नहीं है,इसी कारण इन दोनों विभागों के अधीन आने वाली सडक़ों पर लोग कानून से बेपरवाह खोखे लगाकर सडक़ पर अवरोधक का कार्य कर रहे हैं। इनकी वजह से सडक़ हादसों में भी बढ़ोतरी हो रही है।

इसी तरह अमृतसर रोड,कांजली रोड व जालंधर रोड पर अतिक्रमणकारियों ने अपना राज बना रखा है,जबकि इन सभी सडक़ों पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी व वीआईपी बड़ी संख्या में गुजरते है,लेकिन इस बढ़ रही समस्या के समाधान के लिए कोई जहमत उठाने को तैयार नहीं हैं। वही दूसरी तरफ हेरिटेज सिटी के बाजारों में दुकानों के बाहर दो-दो फुट सडक़ों पर लोगों ने सामान रखकर कब्जा किया हुआ है।

शहर के मुख्य मार्गों पर भी खोखे लगाकर लोगों ने कब्जा किया हुआ है। जिसके चलते सडक़ों पर पैदल चलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है , दूसरी तरफ नगर परिषद एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज तक सडक़ों पर रखे गए सामान को नहीं हटाया गया, सिर्फ साल में एक-दो बार कब्जों को हटाने की मुहिम की जाती है। वो भी सिर्फ अखबारों की सुर्खियां बनने के लिए। शहर के सदर बाजार, सत्यनारायण बाजार, अमृत बाजार,कसाबा बाजार, सर्राफा बाजार, बानियां बाजार, शास्त्री मार्किट, रेडक्रास बजार के अलावा शहर के अन्य बाजारों की सडक़ों पर सरेआम लोगों ने सामान रखकर कब्जा किया हुआ है। जिस कारण सडक़ पर चलने वाले राहगीर परेशान रहते हैं और कई बार तो जगह कम होने के चलते वाहन आपस में टकरा जाते हैं।

जिला प्रशासन द्वारा अनेकों बार नगर कौंसिल कपूरथला एवं ट्रैफिक पुलिस को कब्जे हटाने के लिए कहा गया। लेकिन प्रशासन के आदेशों की उक्त विभाग परवाह नहीं कर रहे। जिस कारण सडक़ों पर अवैध कब्जे बरसों से हुए हैं।

शहरवासी मनोज कुमार अरोड़ा,रणजीत सिंह,अशोक कुमार,प्रदीप वर्मा, सुलखन सिंह,विनय कुमार, अजीत कुमार,कमलजीत सिंह लोगों ने बताया कि दुकानदारों द्वारा सडक़ों के बाहर रखे गए सामान से पैदल चलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि सडक़ों के बाहर सामान रखने से यातायात प्रभावित होता है।

शहरवासियों ने डीसी कपूरथला से मांग की है कि जल्द से जल्द नगर कौंसिल कपूरथला एवं ट्रैफिक पुलिस को आदेश देकर बाजारों में सडक़ों पर रखे गए सामानों को हटाया जाए,जिससे जनता राहत की सांस ले सके।


[@ अरबपति है पंजाब का ताकतवर बादल परिवार, कार भी नहीं...]

यह भी पढ़े

Web Title-In the Kapurthala city full of illegal encroachments, disturbing public
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kapurthala, city, full of illegal, encroachments, disturbing, public, heritage city, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news, kapurthala news in hindi, real time kapurthala city news, real time news, kapurthala news khas khabar, kapurthala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved