गोंडा। व्यय लेखा मिलान न कराने पर व्यय प्रेक्षकों के आदेश पर विधानसभा तरबगंज के पांच प्रत्याशियों तथा सदर विधानसभा के तीन प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। [# उप्र चुनाव: फागुनी रंग में रंगी यूपी की सियासत, यहां सपने बेचे जाते हैं...] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इसके साथ ही प्रत्याशियों के वाहन पास निरस्त करते हुए सीज करने के भी आदेश दिए गए हैं। बताते चलें कि बुधवार को लेखा रजिस्टर मिलान के मौके पर विधानसभा तरबगंज से निर्दलीय प्रत्याशी महेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, अरून कुमार, रामजी तथा सुरेन्द्र व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित ही नहीं हुए।
इसी प्रकार विधानसभा सदर में निर्दलीय प्रत्याशियों ईश्वरपाल, अभिषेक सिंह तथा रक्षाराम पाठक द्वारा लेखा रजिस्टर का मिलान नहीं कराया गया। व्यय प्रेक्षकों ने उल्लंघन मानते हुए सभी आठों प्रत्याशियों के वाहन पास निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने तथा प्रत्याशियों के वाहन सीज करने के आदेश दिए हैं।
आरओ/एसडीएम तरबगंज राम सजीवन मौर्य ने बताया कि प्रत्याशियों के खिलाफ सम्बन्धित थानों में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। इसके अलावा वाहन पास निरस्त कर दिए गए हैं।
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope