राजसमन्द। देवली के चावंड माता मंदिर पर सोमवार शाम को बेंडबाजो के धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियों पर मंदिर से सरवर यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं गीत गाती नृत्य करती चल रही थी, महिला अपने सिर पर ज्वारे लिए चल रहे थे। सरवर यात्रा मंदिर से रवाना हुई जो एक किलोमीटर दूर देवली नाड़ी पर पहुंची जहां पर समय बंचवनि की गई। सवर यात्रा के दौरान चार पांच व्यक्ति ने जा को खिलाते हुए चल रहा थे । कई लोगो को भोपाभाव बाद में मन्दिर पर भोपाओ को पेरावनी की गई बाद में सभी सरदालु मन्दिर पर पहुंचे ,जहां आखापाती खा कर सुख समृदि की कामना की बाद में विसेस आरती कर महा परसाद वितरण किया गया। सरवर यात्रा में गोवलिया, काबरी, आगरिया, लोडियाना, जोधपुरा, झोर, देवली, मुर डा, ढेलाणा, सेलागुढा, गलवा आदि तीन दर्जन गांवो के सर्दालू मौजुद थे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope