• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IIM-U की एडमिशन पॉलिसी में बदलाव, दो लाख रुपए बढ़ाई फीस

IIM-U admissions policy changes, increased fees two lakh rupees - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। आईआईएम उदयपुर (आईआईएम-यू) की एडमिशन पॉलिसी में अगले वर्ष कई बदलाव होंगे। 2017 में पीजीपी कोर्स की फीस में 2 लाख की बढ़ोतरी करने के साथ 60 सीटें भी बढ़ाई गई हैं। इसके साथ आईआईएम उदयपुर में पहली बार इस वर्ष से विदेशी छात्र भी पढऩे आएंगे, उनके लिए अलग से 5 प्रतिशत तक सीटें आरक्षित की गई हैं। वहीं, 2017 से पीजीपी कोर्स की फीस में भी लगभग 2 लाख रुपए की बढ़ोतरी होगी। आईआईएम के बलीचा स्थित नए कैम्पस में शिफ्ट होने के बाद यह पहला सत्र और कोर्स होगा। गौरतलब है कि सितम्बर माह में आईआईएम नए कैम्पस में शिफ्ट हो गया था। आगामी मई माह में इस वर्ष के लिए प्रवेश होंगे, जबकि जून में सत्र प्रारंभ होगा। आईआईएम के माहौल को वैश्विक बनाने के लिए इस वर्ष से छात्रों को विदेशी छात्रों के साथ पढ़ाया जाएगा। आईआईएम उदयपुर ने अपनी पॉलिसी के तहत वर्ष 2020 तक कैम्पस में कम से कम 5 प्रतिशत विदेशी छात्रों को दाखिला देने की योजना बनाई है। हालांकि आईआईएम-यू कुल विद्यार्थियों के मुकाबले अधिकतम 10 प्रतिशत विदेशी छात्रों को प्रवेश दे सकता है। इसके तहत फिलहाल 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखी गई हैं। जिनका प्रवेश जी-मैट के माध्यम से होगा। विदेशी छात्रों की फीस 15 लाख रुपए होगी। पीजीपी के लिए आरक्षित 240 सीटों के अतिरिक्त सीटों पर इन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। अब तक आईआईएम उदयपुर में पीजीपी कोर्स में 3 सेक्शन में 180 सीटें थीं। 2017 में 4 सेक्शन के साथ 240 सीटें होंगी। वहीं पीजीपी एक्स कोर्स की सीटों में कोई बदलाव नहीं होगा। 2017 में एडमिशन पॉलिसी के तहत कैट के माध्यम से ही सेलेक्शन होगा। वर्ष 2017 के नए कोर्स में विद्यार्थियों की फीस भी 2 लाख रुपए तक बढ़ाई गई है। फिलहाल पीजीपी की फीस साढ़े 9 लाख रुपए है जो 2017 से बढक़र साढ़े 11 लाख रुपए होगी। नए कैम्पस और उसमें मिलने वाली सुविधाओं और रख-रखाव को ध्यान में रखते हुए फीस में बढ़ोतरी की गई है। इस बारे में आईआईएम उदयपुर के निदेशक जनत शाह ने कहा कि 2017 पीजीपी एडमिशन प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं। सीटों की बढ़ोतरी के साथ इस बार विदेशी छात्रों को भी कोर्स के लिए इनवाइट किया जा रहा है।

[@ तस्वीरों में,अजमेर-सियालदह एक्स.ट्रेन हादसा]

यह भी पढ़े

Web Title-IIM-U admissions policy changes, increased fees two lakh rupees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: iim-u, iim udaipur, admission, policy, change, increased, fees, udaipur, news of udaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, , udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved