• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अस्पतालों में खामियां मिली तो खैर नहीं

if well not found in hospitals - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के जिला अस्पतालों में मदर मिल्क बैंक खोले जाएंगे। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालयों में फ्रेश मिल्क बैंक खुलेंगे। इसके लिए चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने एक विभागीय बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश की जनता से डस्टबिन या झाड़ियों में फेंके जाने वाली बच्चियों को पालनाघर में देने की अपील की है। प्रदेश में प्रथम चरण में 55 जिला अस्पतालों में संचालित पालना घर स्थापित करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में पीपीपी मोड के आधार पर संचालित सभी अस्पतालों
का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां सभी स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रुप से चल रही है। निर्धारित प्रावधानों के अनुसार काम नहीं करने वाले संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने गुरूवार को सायं स्वास्थ्य भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 243 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निजी जनसहभागिता पर संचालन हेतु दिये जाने के लिए ई-निविदा जारी की गयी। उक्त ई-निविदा से 77 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निजी जनसहभागिता पर चलाने हेतु सफल हुए।

उनमें से 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को तीन माह के संचालन हेतु आशय पत्र जारी किया गया तथा अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। उक्त समयावधि पश्चात निविदाताओं की कार्यदक्षता की जांच की जायेगी। राज्य के 34 जिला चिकित्सालयों पर नवीन सी.टी. स्केन एवं पूर्व से संचालित सी.टी. स्केन मशीन के संचालन हेतु ई-निविदायें आमंत्रित की गयी। प्राप्त ई-निविदाओं में से 9 नवीन सी.टी. स्केशन मशीन तथा 14 पूर्व से स्थापित सी.टी. स्केन मशीन के संचालन हेतु आशय पत्र जारी कर अनुबंध किया जा चुके हैं तथा सभी स्थानों पर सी.टी. स्केशन मशीन संचालित की जा रही है। इसी प्रकार राज्य के 34 जिला चिकित्सालयों पर नवीन एम.आर.आई मशीन हेतु ई-निविदायें आमंत्रित की गयी। प्राप्त ई-निविदाओं में से 3 एमआरआई मशीन संचालित की जा रही है। पालना घर ‘‘फेंको मत, हमें दो’’

यह भी पढ़े

Web Title-if well not found in hospitals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: well, not found, hospitals, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved