• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सौ पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर: स्टोक्स

Hundred water projects in progress: Stokes - Shimla News in Hindi

शिमला। जुब्बल- कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में लोगों को पानी की समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 100 योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंगलवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स ने यह बात अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन क्यारी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने रूखला, रूखलटु, कीथ कुफ्टु ग्राम पंचायत रावला क्यार के लिए पेयजल योजना का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत एक करोड़ 30 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना से क्यारी पंचायत के 9 गांवों के लोगों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने ग्राम पंचायत थरोला, बाग डुमैहर की आंशिक पेयजल योजना तथा ग्राम पंचायत क्यारी व बघार के ग्राम समूह के लिए उठाउ पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी किया। बाग-डुमैहर की आंशिक पेयजल योजना पर 77 लाख रुपए खर्च होंगे, जबकि क्यारी बघार पेयजल योजना एक करोड़ 7 लाख रुपए की राशि से बनकर तैयार होगी। इस योजना से ग्राम पंचायत थरोला के 12 गांवों तथा क्यारी के 13 गांवों लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। विद्या स्टोक्स ने बुधवार को 70 लाख की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रावला क्यार के स्कूल भवन की दो मंजिलों का उद्घाटन, जबकि क्यारी में 13.65 लाख की लागत से बनने वाले पीपी सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने रामनगर पंचायत की प्रधान एवं लोक गायिका कु.इंदुराज के पहाड़ी एलबम ‘मेरया साजना’ का विमोचन भी किया। मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि इन चार वर्षों के दौरान जुब्बल- कोटखाई क्षेत्र में लगभग 53 बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिसके तहत 240 करोड़ रुपए की राशि इस क्षेत्र को प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि क्यारी क्षेत्र में 14 नए सब स्टेशनों में 12 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। कीथ सड़क को पक्का करने के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस अवसर पर जुब्बल- कोटखाई के मंडलाध्यक्ष रमेश चौहान, हिमाचल प्रदेश मार्किटिंग कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, यूथ कांग्रेस जुब्बल- कोटखाई के महासचिव विक्रांत आदि भी मौजूद थे।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

यह भी पढ़े

Web Title-Hundred water projects in progress: Stokes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hundred, water, projects, progress, vidya stokes, jubbel- kotkhai, himachal news, hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved