लखनऊ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने हृदय नारायण दीक्षित को मुख्य प्रवक्ता के पद पर नामित किया है।केशव मौर्या ने आज लखनऊ में पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी,रामपाल वर्मा, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह , राजा बक्श सिंह को भाजपा में शामिल कराया ।केशव प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि पीएम ने नोटबंदी का फैसला देशहित में लिया है , नोटबंदी से देश और प्रदेश की प्रगति सुनिश्चित हुई है।केशव मौर्या ने सीएम अखिलेश को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सीएम अखिलेश केवल विज्ञापन छपवाने के लिए लोकार्पण कर रहे हैंजबकि योजना का कार्य अभी पूरा भी नही हो पाता है।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,शाम 6 बजे संसद में बोलेंगे
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope