राजसमन्द। उपरली देवली गांव के हनुमान मंदिर पर अखंड राम धुन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कई आसपास के गांवो की कई भजन मंडलीयो के सैकड़ो भक्त राम धुन बोलने के लिए मंदिरपर पहुच कर हरिकीर्तन में लीन हो रहे है। गांव के छोगा लाल कुमावत, किशनलाल कुमावत ने बताया कि गुरुवार को 7 बजे मंदिर पर जयकारे के साथ कलश एवं ध्वजा चढ़ाई जाएगी। मंदिर पर राम धुन चल दी है उसका समापन भी गुरुवार को शोभायात्रा के साथ संपन्न होगी। इस दौरान मंदिर पर विद्युत बल्वो व फरियो से सजावट की गई हनुमान को विसेस आंगी धराई गई यह आयोजन समस्त ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है ।
सोनिया गांधी की लोकप्रियता में आई भारी गिरावट- सर्वे
आईपीएल 2022 - राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
भारतीय परिवार बढ़ते खर्च से परेशान नजर आ रहे हैं- सर्वे
Daily Horoscope